Site icon RNS INDIA NEWS

कृषि विज्ञान केंद्र ने चलाया पोषण जागरूकता अभियान

बागेश्वर। कृषि विज्ञान केंद्र काफलीगैर सितंबर माह को पोषण जागरूकता अभियान के तहत मना रहा है। जिसके तहत गुरुवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने वृहद तौर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया। उन्होंने तीन स्तरों में हुए कार्यक्रम में महिलाओं को पोषण का महत्व और कुपोषण के बुरे प्रभावों की जानकारी दी। पोषण जागरुकता कार्यक्रम के तहत पहले स्तर पर कृषि विज्ञान केंद्र परिसर, दूसरे सिमस्यारी में कार्यक्रम हुआ। तीसरे स्तर पर कृषि विज्ञान केंद्र बागेश्वर और उत्तरकाशी के संयुक्त प्रयासों से ऑनलाइन बेबिनार के माध्यम से पोषण विषय को लेकर जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. कमल पांडेय, निधि सिंह, डॉ. पंकज नौटियाल, डॉ रेनू जेठी और नीरज जोशी ने विस्तार से पोषण सुरक्षा में पोषण वाटिका के महत्व को बताया। कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभागियों को सब्जी के बीज किट भी प्रदान किए। वहीं सिमस्यारी गांव में हरीश जोशी ने पोषण वाटिका के प्रबंधन पर तकनीकी जानकारी दी। इस मौके पर मेदनी प्रताप सिंह, जानकी मेहता, विक्रम सिंह, बहादुर सिह आदि मौजूद रहे। वहीं ऑनलाइन कार्यक्रम में 145 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।


Exit mobile version