जगदीश व अंकिता हत्याकांड के आरापियों को दो फांसी की सजा

बागेश्वर। जगदीश तथा अंकिता की हत्या पर शिल्पकार वेलफेयर सोसायटी ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज लोगों ने इसके विरोध में तहसील में प्रदर्शन किया। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस आशय का एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। सोसायटी से जुड़े लोग बुधवार को तहसील में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने पहले प्रदर्शन किया बाद में धरने पर बैठ गए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पटरी से उतर गई है। लोगों में कानून का डर ही नहीं रह गया है। हत्या को अंजाम देने वालों को फास्ट कोर्ट में सुनकर सजा दी जाए। यदि घटना के बाद सजा नहीं मिलेगी तो उनके हौसले बुलंद होंगे। इससका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ेगा। गत दिनों भिकियासैंण में जगदीश तथा बाद में रिजॉर्ट में काम करने वाली अंकिता की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारोपी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों को सराकरी नौकरी तथा मुआवजे की मांग की है। इस मौके पर अंबेडर चेतना मंच व शिल्पकार एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्षा ऋतु, माया, प्रमोद कुमार, किशन विश्वकर्मा, कैलाश आर्या, रोशन कुमार आदि मौजूद थे।