कोसी नदी में सिल्ट आने 10 घंटे तक पपिंग ठप

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा कोसी नदी में आये दिन सिल्ट आने से नगर में पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। गुरुवार की सुबह तेज बारिश के बाद एक बार फिर कोसी नदी में सिल्ट आने 10 घंटे तक पपिंग ठप हो गई। इस कारण दिनभर आधे से अधिक नगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप रही। बारिश के बीच पेयजल आपूर्ति नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मजबूरन लोगों को नौले और धारों से पानी भरकर प्यास बुझानी पड़ी। दरअसल बीते दो तीन दिन से कोसी समेत ऊपरी क्षेत्रों में लगातार बारिश जारी है। जिस कारण अल्मोड़ा नगर को पानी की सप्लाई करने वाली एकमात्र कोसी नदी में सिल्ट जमा हो गई। भारी मात्रा में बैराज के पास सिल्ट जमा होने से विभाग को गुरूवार सुबह पांच बजे से पपिंग बंद करनी पड़ी। सुबह सुबह पपिंग बंद होने से अल्मोड़ा नगर में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। मुख्य बाजार समेत आधा नगर के लोगों को पानी के लिए जूझना पड़ा। पानी नहीं आने से लोगों को बरसात में पेयजल के लिए नौलो व धारों का सहारा लेना पड़ा। देर दिन में करीब 3बजे बाद पपिंग शुरू हो सकी। पर 10 घंटे तक पपिंग ठप रहने से लोगों को पानी नहीं मिलां। आए दिन पानी की आपूर्ति ठप होने से लोगों का विभाग के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। विभाग लाख कोशिश के बाद भी नियमित पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है।


शेयर करें