कोसी में पंप हाउस पर ताला डालकर कर्मचारियों ने विरोध जताया

नैनीताल। जलसंस्थान के अस्थाई कर्मियों ने कोसी पंपिग योजना पर ताला डाल दिया। इससे जिले के साथ ही अल्मोड़ा जिले के 52 गांवों की पेयजल व्यवस्था प्रभावित हो रही है। जल संस्थान के अवर अभियंता राकेश कुमार ने जब आईटीआई प्रशिक्षितों को पंप संचालन के लिए बुलवाया तो आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने उन्हें पंप के भीतर घुसने नहीं दिया। कर्मचारियों ने पंप हाउस में ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना आंदोलन जारी रखा।
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी नितिन आर्य, हरीश बेलवाल आदि ने कहा कि उनकी मंशा जनता को परेशान करने की नहीं है। पर सरकार ने कर्मचारियों का इतना अधिक उत्पीड़न कर लिया है अब उनके पास काम बंद करने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। सरकार सालों से पंप ऑपरेटरों के साथ भेदभाव कर रही है। लगातार बढ़ती महंगाई के बीच उनका जीना मुहाल हो गया है। उन्हें न तो उचित मानदेय किया जा रहा है और न ही नियमित किया जा रहा है। कर्मचारियों ने सरकार को चेताया कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई न की गई तो आंदेालन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में नितिन आर्य हरीश बेलवाल, नवीन कांडपाल विनोद जोशी, खीमानन्द मौजूद थे। अवर अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि फिलहाल तो किसी तरह कुछ घंटे तक पेयजल आपूर्ति सुचारू करवाई गई है। पर आंदोलन कर रहे कर्मचारी अब पंपों पर ताले लगाने लगे हैं जिससे आने वाले दिनों में परेशानी खड़ी हो सकती है।