कूड़े के ढेर में भ्रूण मिलने से सनसनी

हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र में कूड़े के ढेर में भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। करीब आठ माह के बालक के भ्रूण को स्थानीय पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला एसआई पूजा मेहरा की तरफ से इस संबंध में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सुबह के समय स्थानीय नागरिकों ने कपड़े में लिपटा हुआ भ्रूण मिलने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि भ्रूण बालक का है और करीब सात आठ दिन का प्रतीत होता है। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से इस संबंध में बातचीत की तब कोई क्लू नहीं मिला। पुलिस ने फिर भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला एसआई की तरफ से नवजात के पैदा होने के बाद उसे छिपाने के मकसद के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ हो सकेगी।


Exit mobile version