कूड़े का निस्तारण कर कंपोस्ट खाद बनाने के गुर सिखाए

मसूरी। नगर पालिका परिषद मसूरी के सभागार में हिलदारी संस्था की ओर से कूड़े का शहर स्तर पर निस्तारण कर उससे कंपोस्ट खाद बनाने के गुर सिखाए गए।
कार्यशाला में मुबंई स्त्री मुक्ति संगठन से आई ज्योति माफसेकर ने प्रोजेक्टर के माध्यम से मुंबई को स्वच्छ बनाने में कंपोस्ट के योगदान की जानकारी दी। बताया कि अगर अपने घर के गीले कूड़े का प्रयोग घर पर ही कंपोस्ट कर खाद बनाएं तो इससे जहां शहर कूड़ा मुक्त होगा। वहीं, इससे बनी जैविक खाद से हरियाली लाने और पौधों को उगाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था मुबंई में पिछले 50 वर्षों से सफाई व्यवस्था में कार्य कर रही है। इसी के तहत मसूरी में भी होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित सामाजिक संस्थाओं के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि नगरपालिका मसूरी स्वच्छता को लेकर बेहद गंभीर है और इसके लिए कई संस्थाएं काम कर रही हैं, जिसमें हिलदारी और कीन का विशेष सहयोग है। शीघ्र ही मसूरी में दो करोड रुपए की लागत से सफाई मशीन मंगाई जाएगी जो माल रोड के साथ ही अन्य स्थानों पर भी सफाई व्यवस्था में काम में लाई लाई जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version