कूड़ा निस्तारण की मांग को आंदोलन पांचवें दिन भी जारी

उत्तरकाशी। नगर क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण की मांग को लेकर हनुमान चौक पर आंदोलन पांचवें दिन भी जारी रहा। स्थानीय निवासी अमरीकन पुरी को प्रशासन की ओर से दो दिन पहले रात को जबरन अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वह फिर से अनशन पर बैठ गए। दूसरे अनशनकारी हरीश पयाल की तबियत बिगड़ने पर पुरी अनशन पर बैठे हैं। उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में कूड़े की समस्या बरकरार है। जिसको लेकर पिछलें पांच दिनों से शहर के हनुमान चौक पर आंदोलन जारी है। तांबाखाणी सुरंग के बाहर गंगोत्री हाईवे पर शहर का कूड़ा डंप करने का लगातार शहरवासी विरोध कर रहे हैं। पालिका और प्रशासन की ओर से कूड़ा निस्तारण की समस्या को लेकर ठोस कदम न उठाए जाने से नाराज स्थानीय निवासी अमरीकन पुरी अनशन पर बैठे हैं। दो दिन अनशन पर बैठने के बाद पुलिस ने रात में उनको जबरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसके बाद उनके समर्थन में दूसरे अनशनकारी हरीश पयाल अनशन पर बैठे। लेकिन मंगलवार को तबियत बिगड़ने पर अमरीकन पुरी ने अस्पताल से लौटकर साथियों संग अनशन को जारी रखा है।