07/09/2024
केएमवीएन कर्मियों ने मानदेय बढोत्तरी पर की खुशी व्यक्त

पिथौरागढ़(आरएनएस)। लंबे समय से नियमितीकरण और वेतन वृद्धि के लिए कर्मचारी महासंघ के आंदोलनरत कर्मियों की मेहनत रंग लाई। सरकार ने उनकी परेशानियों को ध्यान में रखकर उनके वेतन में वृद्धि की। इससे कर्मियों ने सरकार का आभार जताया। शनिवार को महासंघ के आह्वान पर कर्मी टीआरसी में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने वेतन वृद्धि की मांग पूरी होने पर एक दूसरे को बधाई दी। साथ ही केएमवीएन परिसर में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधरोपण कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान टीआरसी कर्मियों ने मानदेय बढ़ाने पर सीएम, कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रबंधक धन सिंह बिष्ट, रमेश सिंह बिष्ट, मनीष सिंह मेहरा, विवेक सिंह ततवाल, दीपक बम, मोनू कुमार, रमेश बुड़ाथोकी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।