27/08/2021
हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही बस सड़क पर पलटी, कई यात्री घायल

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-ताकुला-बागेश्वर मार्ग पर बसौली में यात्रियों से भरी बस बलटने से यात्रियों में कोहराम मच गया। बस में सवार कई यात्री घायल हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमाऊँ मोटर आनर्स लि0 (केमू) की दुर्घटनाग्रस्त बस संख्या यूके 04 पीए 0521 प्रातः हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए निकली थी। 24 सवारियों को लेकर अल्मोड़ा होते हुए ताकुला की ओर जा रही बस के बसौली में अनियंत्रित होकर अचानक पलटने से कई यात्री घायल हुए जिनको स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना का कारण बस का स्टेयरिंग लॉक होना बताया जा रहा है।