कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति द्वारा “अवनी वन” में किया गया वृक्षारोपण

अल्मोड़ा। कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति द्वारा आज दिनांक 8 अगस्त 2021 को अवनी वन में वृक्षारोपण किया गया । उपरोक्त वन जो कि एक बंजर भूमि है इसमें सभी की सहमति लेकर इसे एक हरे भरे वन के रूप में विकसित करने हेतु लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम समिति द्वारा किया जा रहा है । अभी तक समिति द्वारा लगभग 1000 वृक्षों का रोपण किया जा चुका है। समिति द्वारा अपने संसाधनों से लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमे बाज, बुरांश, अमरूद, मोरपंखी, देवदार आदि कई चौड़ी पत्ती वाले वृक्षों का रोपण किया गया है। यह वन समिति के संरक्षक कमल कुमार बिष्ट की पुत्री अवनी के नाम पर विकसित किया गया है जो कि अवनी के जन्मदिन के अवसर पर हर वर्ष यहां वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाता है। समिति अध्यक्ष मंजू बिष्ट, समिति महासचिव वंदना भंडारी तथा समिति संयोजक ज्योति सतवाल के अथक प्रयासों से लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जो कि एक सराहनीय पहल है तथा समाज में एक अनुकरणीय उदाहरण है। उक्त अवसर पर कमल कुमार बिष्ट, मंजू बिष्ट, दया देवी, अनंत बिष्ट, मोहन सिंह, अवनी बिष्ट, गीता बिष्ट तथा कई अन्य लोगों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।


शेयर करें