किटी के नाम पर 15 लाख की ठगी, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून। देहरादून में किटी के नाम पर 10 व्यक्तियों से 14 लाख 70 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में तीन के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव के अनुसार विकासलोक रायपुर निवासी राजेश कुमार ने धोखाधड़ी की तहरीर दी है। राजेश का कहना है कि नवीन कुमार उनका पुराना परिचित है, जो किटी चलाता है। नवीन ने जनवरी 2017 में उन्हें अधिक ब्याज दिलाने का झांसा देकर किटी में निवेश करने के लिए कहा। राजेश के साथ किटी में उनके पड़ोसियों राखी पाल, पूजा पाल, सीमा पाल, पूनम पाल, निशांत, कविता, सरला, सुभाष व सरिता पाल ने भी निवेश कर दिया। नवीन ने सभी से कुल मिलाकर 14 लाख 70 हजार रुपये जमा कराए। किटी की अवधि पूरी होने पर राजेश और उनके पड़ोसी अपनी रकम लेने के लिए नवीन के पास गए तो उसने गाली-गलौज की। इसके बाद उसने अपना फोन बंद कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि नवीन के अलावा कुसुम पाल और सुनील पाल निवासी ओल्ड डालनवाला के खिलाफ भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।