किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास में युवक गिरफ्तार

रुड़की। किशोरी को बहला-फुसलाकर जंगल ले जाकर दुष्कर्म करने के प्रयास और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पंजाब निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री गुरुवार रात करीब 9 बजे लंगर खाने गई थी। लंगर के बाहर उसे एक युवक मिला और उसे बहला-फुसलाकर लंगर से खाना दिलाने के बहाने पीछे के जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। किशोरी किसी तरह से उसके चंगुल से छूटकर चिल्लाते हुए और वहां से जान बचाकर भाग आई। किशोरी ने उन्हें घटना की जानकारी दी। परिजन किशोरी को थाने लेकर पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी रहमान उर्फ पीरू निवासी जौरासी जबरदस्तपुर कोतवाली रुड़की के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो अधिनियम और जान मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

शेयर करें..