03/09/2020
किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बागेश्वर। काफलीगैर तहसील में एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। झिरौली के थानाध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि गैरीघर, पासदेव निवासी नाबालिग मुस्कान पुत्री जीवन सिंह ने बुधवार रात फांसी लगा ली। इसकी सूचना परिजनों ने रात 12 बजे पुलिस को दी। तत्काल पुलिस ने मौके पर जाकर किशोरी के शव को उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस जांच में जुट गई है।