संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी लापता, दो गुटों में तनाव
रुडकी। संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी घर से लापता हो गई। परिजनों ने किशोरी को आसपास काफी ढूंढा, लेकिन उसके बारे में कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी किशोरी 13 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी। किशोरी के लापता होने पर रिश्तेदार और परिजनों ने अपने स्तर से जांच पड़ताल की। पता चला कि बेलड़ा गांव के दूसरे गुट के युवक के साथ किशोरी को देखा गया था। अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने किशोरी को बहला फुसलाने के आरोप में तहरीर दी। किशोरी के लापता होने के बाद से ही दोनों गुटों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि मोनू और छोटा निवासी बेलड़ा के खिलाफ किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। किशोरी की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। दोनों गुटों को शांति व्यवस्था बनाने की हिदायत दी गई है। यदि कोई भी माहौल खराब करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।