पुलिस को देखकर दीवार फांद भागे गो तस्कर

रुड़की।  पुलिस ने गोकशी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि दो आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 160 किलो मांस, कटान उपकरण और चार मवेशी बरामद किए हैं। पुलिस ने चार मवेशियों को मौके से छुड़ाया। रुड़की में सोत क्षेत्र, रामपुर, सफरपुर और जौरासी में गोकशी के कई मामले पकड़े जा चुके हैं। पुलिस को सूचना मिली कि मच्छी मोहल्ला में पानी की टंकी के पास गोकशी की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने आसपास की घेराबंदी कर ली। सोत बी चौकी प्रभारी संजय सिंह नेगी ने बताया कि उमर गुल निवासी मच्छी मोहल्ला, सुहेल निवासी पाड़ली गुर्ज्जर को गिरफ्तार किया है। जबकि बाबू कसाई और साकिब निवासी सती मोहल्ला दीवार फांदकर मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम में कांस्टेबल रामवीर और विकास त्यागी शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version