थाईलैंड में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता जीतकर आए कपिल का स्वागत

हरिद्वार। थाईलैंड में बाडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतकर आए अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कपिल गुर्जर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर खिलाड़ियों की समस्याओं के निराकरण के लिए सुझाव दिए। स्वामी यतीश्वरानंद ने कपिल गुर्जर का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। साथ ही खेल व खिलाड़ियो की समस्या से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी जल्दी ही कपिल का सम्मानित करेंगे। स्वागत करते हुए भाजपा नेता संजीव चौधरी ने कहा कि कपिल जैसे खिलाड़ियों से युवाओं खिलाड़ियों को प्रेरणा लेनी चाहिए।


Exit mobile version