03/10/2024
किशोरी को डरा धमकाकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
काशीपुर(आरएनएस)। आईटीआई थाना क्षेत्र में एक किशोरी को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक अक्तूबर 2024 को एक महिला ने आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नवाबनगर रामपुर निवासी कपिल पुत्र रामफल उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर ले गया। आरोप है कि कपिल ने डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके चंगुल से छूठकर आई पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कपिल के खिलाफ बीएनएस की धारा 64/351(2) व पॉक्सों एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। मामले की विवेचना एसआई रुचिका चौहान ने आरोपी कपिल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।