22/06/2021
किशोरी को भगाने वाला युवक गिरफ्तार
रुडकी। एक गांव का युवक पड़ोस की किशोरी को लेकर लापता हो गया। पुलिस किशोरी को बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया जबकि किशोरी को बाल अधिकार संरक्षण समिति के सामने पेश किया जा रहा है। सुल्तानपुर चौकी के गांव निवासी व्यक्ति की 16 वर्षीय बेटी चार दिन पहले संदिग्ध परिस्थिति में घर से गायब हो गई। परिजनों ने इधर-उधर तलाश की तो पता चला कि एक युवक मोहित किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया है। इसके बाद किशोरी के भाई ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मोहित के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उन्हें ढूंढ रही थी।