
रुड़की(आरएनएस)। क्षेत्र निवासी एक युवक किशोरी को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया। किशोरी के परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपी और उसके भाई ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। परिजनों ने रविवार को आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक युवक उसकी किशोरी बेटी को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया। बात का पता चलने पर किशोरी के परिजनों ने इसका विरोध किया। किशोरी के बारे में जानना चाहा तो आरोपी युवक के परिजनों ने उनके साथ गाली गालौज कर जान से मारने की धमकी दी। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर किशोरी को भगा ले जाने के आरोप में नदीम और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में उसके भाई मुरसलीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। उप निरीक्षक शहजाद अली ने बताया कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है।