किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज

रुडकी। किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं आरोपी के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है।
लंढौरा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री को क्षेत्र के ही रहने वाले एक युवक ने बहला-फुसलाकर अपने साथ कर लिया। पीड़ित का कहना है कि 14 जून की रात करीब 11 बजे उसकी 14 वर्षीय पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। जब वह घर में नहीं दिखाई दी तो परिजनों को चिंता हुई। उसको आसपास तलाश किया गया। कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि उनकी पुत्री को नई कॉलोनी निवासी एक युवक के साथ देखा गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सोनू कश्यप, निवासी नई कॉलोनी लंढौरा कोतवाली मंगलौर के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। वहीं आरोपी युवक के पिता काटूराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 जून की रात को उसका 18 वर्षीय पुत्र सोनू संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं लग पाया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की है। लंढौरा चौकी प्रभारी अकरम अहमद का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।