जसपुर में किशोर के गले पर चाकू मारा

काशीपुर। दूध लेने गए किशोर पर मोहल्ले के युवक ने चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। किशोर के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। मोहल्ला नत्था सिंह निवासी एक युवक से दो महीने पूर्व अजय कश्यप की मारपीट हुई थी। मोहल्ले वालों ने यह समझौता करा दिया था। शुक्रवार रात नौ बजे अजय दूध लेने गया था। मोहल्ले युवक उसे अकेला देख कर गालियां देने लगा। विरोध करने पर उसने उसके साथ मारपीट कर गले पर चाकू मारकर दिया। जिससे अजय गंभीर रूप से घायल आरोपी फरार हो गया। चाकू मारने के बाद मोहल्ले में हंगामा हो गया। परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद डॉक्टर ने शनिवार को उसे घर भेज दिया। एसएसआई एनके बचकोटी ने कहा जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version