किसानों ने की बीमा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

चम्पावत(आरएनएस)।  किसानों ने बीमा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में धूरा साधन सहकारी समिति से जुड़े किसानों ने एसपी से मुलाकात की। बमनजौल के किसानों ने एसपी से मुलाकात की। सहकारी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी ने बताया कि न्याय पंचायत बमनजौल के काश्तकारों ने एक कंपनी से मौसम आधारित फसलों का बीमा कराया था। सूखा पड़ने के कारण बमनजौल के 107 काश्तकारों की फसल बर्बाद हो चुकी है। लेकिन अब बीमा कंपनी बीमित फसल के मुआवजे का भुगतान नहीं कर रही है। उनका कहना है कि उसी वैदर स्टेशन के जरिए 370 किसानों की फसलों का भुगतान कर दिया गया है। कहा कि बीमा कंपनी किसानों का धन हड़पना चाहती है। उन्होंने बीमा कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। इधर एसपी अजय गणपति ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


Exit mobile version