टनकपुर-दिल्ली रूट पर प्रस्तावित जन शताब्दी ट्रेन का नाम मां पूर्णागिरि एक्सप्रेस रखने की मांग की

चम्पावत। पूर्णागिरि बार एसोसिएसन के पदाधिकारियों ने राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी को पत्र भेज टनकपुर-दिल्ली रूट पर प्रस्तावित जन शताब्दी ट्रेन का नाम मां पूर्णागिरि एक्सप्रेस रखने की मांग की है। वहीं उन्होंने कोटद्वार-दिल्ली वाली ट्रेन का नाम भी धार्मिक स्थलों के आधार पर रखने को कहा है। बार एसोसिएसन के अध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल पहल के बाद टनकपुर-दिल्ली ट्रेन का सहमति मिलने के बाद शहर के विकास की उम्मीद बढ़ी है। उन्होंने इस रूट पर प्रस्तावित जनशताब्दी का नाम मां पूर्णागिरि एक्सप्रेस रखने को कहा है। जिससे श्रद्धालुओं के साथ साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके। कहा कि कोटद्वार-दिल्ली जनशताब्दी ट्रेन का नाम भी बद्रीनाथ एक्सप्रेस, बद्रीकेदार एक्सप्रेस या सिद्ध बली धाम एक्सप्रेस रखने को कहा है। यहां कमल गडक़ोटी, बृजेश, केके खर्कवाल, दीप जोशी, एलडी गहतोड़ी, एलडी नरियाल, सुरेश चंद, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version