
पौड़ी(आरएनएस)। कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, रीप एवं लघु सिंचाई विभाग की समन्वयात्मक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी गिरीश गुणवंत ने किसानों से सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए जाने का आह्वन किया। कहा कि सरकार किसानों के कल्याण को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिनका किसानों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कृषि, उद्यान, रेशम, मत्स्य, पशुपालन विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का लाभ हर किसान तक पहुंचाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में पर्वतीय कृषक बागवान उद्यमी संगठन के उत्तराखंड महासचिव दीपक करगेती, अध्यक्ष आशुतोष घिल्डियाल सहित विभिन्न ब्लाकों के करीब 40 किसानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पर्वतीय कृषक बागवान उद्यमी संगठन द्वारा कृषकों को संचालित योजनाओं का लाभ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से देने, भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा/निर्णायक समितियों में कृषक संगठनों की भागीदारी गढ़ाए जाने की मांग की। कृषि एवं उद्यान विभागों को सुझाव दिया गया कि कृषकों को केवल भारत सरकार एवं राज्य सरकार से प्रमाणित बीज ही उपलब्ध कराए जाए। साथ ही सभी बागवानी कृषकों के उद्यान कार्ड बनाए जाने की मांग, कृषकों का प्रशिक्षण राज्य के भीतर विशेषकर उत्तराखंड में ही किए जाने की सिफारिश, पॉली हाउस वितरण आरडीएफ योजना की गाइडलाइन के अनुरूप किए जाने की मांग की गई।
बैठक में पौड़ी जनपद में संचालित 16 एफपीओ की भी समीक्षा की गई। इसमें थलीसैंण ब्लाक के तहत एफपीओ दूधातोली व कोट ब्लाक के सीतामाता एफपीओ का टर्नओवर न्यून पाया गया। अपर कृषि निदेशक गढ़वाल मंडल डा. परमाराम ने प्रगतिशील किसानों के मृदा परीक्षण समय से कराने के निर्देश बैठक में परियोजना निदेशक विवेक उपाध्याय, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश यादव, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे।