किसानों का रेल रोको आंदोलन, रेलवे ने कई ट्रेनें की रद्द

नई दिल्ली ,18 फरवरी (आरएनएस)। केन्द्र सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच अब तक कई दौर की वार्ता के बाद भी अब तक कोई सार्थक हल नहीं निकल पाने के कारण आज किसानों ने चार घंटे के लिए रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया हुआ है। सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई टे्रनों के परिचालन को रद्द कर दिया है। किसान आज दोपहर 12 से 4 बजे तक रेल रोको आंदोलन करेंगे जिसके चलते रेलवे ने अपनी खास तैयारियां की हैं। भारतीय रेलवे ने किसानों के रेल रोको आंदोलन को देखते हुए आज कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, वहीं कुछ के रूट में परिवर्तन किया है। रेल रोको आंदोलन का मकसद कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाना है जिसको लेकर रेलवे भी अलर्ट है। जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
रेलवे ने आरपीएफ की 20 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया है। ये कंपनियां विशेष तौर पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में तैनात रहेंगी, जहां रेल रोको आंदोलन का सबसे ज्यादा असर पडऩे की संभावना है।