किसान से मारपीट में चार पर मुकदमा दर्ज

रुड़की।  खानपुर थाने के भारूवाला गांव में चार लोगों ने रंजिश के चलते किसान को घेरकर हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए तो हमलावर भाग गए। घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके भाई ने चारों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। भारूवाला गांव का किसान कंवरपाल घर से कुछ दूरी पर स्थित अपने खेत में गया था। शाम को वह पैदल घर लौट रहा था। आरोप है कि कंवरपाल से रंजिश रखने वाले गांव के ही एक परिवार के चार लोग पहले से घाट लगाकर रास्ते में खड़े थे। कंवरपाल वहां पहुंचा तो चारों ने उसे घेर लिया और फिर लाठी डंडों से उसके ऊपर हमला कर दिया। उसके भाई सुभाष ने गांव के मुकुल, जयकुमार उर्फ पप्पल, नितिन और शक्ति के खिलाफ खानपुर थाने में तहरीर दी है। एसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि घटना में नामजद मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!