मसूरी के मोटीधार गांव को सड़क से जोड़ने की मांग

देहरादून। मसूरी विधानसभा क्षेत्र का मोटीधार गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। गांव के ग्रामीणों ने सरकार से गांव को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने की मांग की है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता ताराचंद रमोला ने बताया कि 1997 में सहस्त्रधारा-चामासारी-मोटीधार-मासुराना-पटरानी सड़क को मंजूरी मिली थी, लेकिन यह सड़क चामासारी तक ही बनी है। 2004-05 में मासुराना से मोटीधार-चामासारी सड़क को मंजूरी मिली थी, लेकिन आज काम सर्वे से आगे नहीं बढ़ पाया। जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों को इस दौर में भी पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। उन्होंने सरकार से शीघ्र ही मोटीधार गांव को सड़क से जोड़ने की मांग की है।