किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 2.5 लाख का जुर्माना

विकासनगर(आरएनएस)।  कोतवाली पुलिस ने रविवार को सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के तहत 25 मकान मालिकों पर किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही 81 पुलिस ऐक्ट में साढ़े सात हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। जबकि 15 संदिग्धों को थाने ले जाकर पूछताछ की गई। पुलिस का कहना है कि अभियान जारी रहेगा। पछुवादून में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से समय-समय पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को कोतवाली पुलिस ने पुरबिया लाइन, अस्पताल रोड, नगर पालिका रोड, दिनकर विहार, बादामावाला रोड में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान किरायेदारों के आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज जांच कर भौतिक निरीक्षण किया गया। किरायेदारों के कार्य स्थल, कार्य की प्रकृति की पूरी जानकारी ली गई। इसके साथ ही मकान मालिकों को बाहरी प्रांतों से आए लोगों को किराए पर रखने से पूर्व उनके बारे में पूरी जानकारी लेने और उनके आधार कार्ड या पहचान संबंधी अन्य दस्तावेज लेकर कोतवाली में सत्यापन कराने की नसीहत दी। हालांकि अधिकांश लोग अभी भी किरायेदारों के सत्यापन अभियान को लेकर गंभीर नहीं हैं। इसके चलते पुलिस को समय-समय पर खुद ही सत्यापन अभियान चलाना पड़ता है। रविवार को चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान पाया गया कि 25 मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था। पुलिस ने प्रत्येक मकान मालिक पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया। कुल ढाई लाख रुपये जुर्माना लगाने के साथ ही पुलिस ऐक्ट में साढ़े सात हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। 15 संदिग्धों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले गई। शहर कोतवाल राजेश सााह ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ जारी है। सत्यापन अभियान आगे भी चलता रहेगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version