एयरलाइंस में नौकरी का झांसा देकर युवक से ठगी
देहरादून। साइबर ठगों ने युवक को इंडिगो एयरलाइन में नौकरी दिलाने झांसा देकर ठग लिया। पहले पंजीकरण के लिए 750 रुपये जमा करवाए। इसके बाद नौकरी पक्की होने का झांसा देकर 21 हजार रुपये जमा करवा लिए। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की तो नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष राकेश गुसाई ने बताया कि नौकरी का झांसा देकर हुई धोखाधड़ी को लेकर गोपाल सिंह बिष्ट निवासी अपर राजीव नगर ने तहरीर दी। उनके मोबाइल पर मैसेज आया। मैसेज में इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने की बात कही थी। मैसेज में दिए नंबर पर संपर्क किया। उन्होंने एक लिंक भेजा, जिसे भरकर उन्होंने 750 रुपये बतौर रजिस्ट्रेशन लिए। इसके बाद उन्होंने कई बार में उससे विभिन्न खातों में रुपये जमा कराए। गोपाल बिष्ट ने एक बार चार हजार, फिर छह हजार और फिर 11 हजार रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए। इसके बाद और पैसों की मांग होने लगी। लेकिन, तक गोपाल समझ चुके थे कि उनके साथ ठगी हुई है। इसके बाद उसने पैसे वापस मांगे तो वह लोग गोपाल को धमकियां देने लगे। पीड़ित की शिकायत पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने आईटी ऐक्ट और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। मामले में सभी मोबाइल नंबरों और खातों की जांच की जा रही है।