20/03/2021
किराए को लेकर टैक्सी चालक और पर्यटकों में मारपीट
नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में शनिवार को किराए को लेकर एक टैक्सी चालक और पर्यटकों के बीच मारपीट हो गई। घायल चालक की शिकायत पर पुलिस ने पांच पर्यटकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार दिल्ली व सोनीपत निवासी पांच युवकों ने नैनीताल शहर के पर्यटक स्थलों पर घूमने के लिए टैक्सी चालक वसीम से किराए पर वाहन बुक किया। इसके बाद पर्यटक टैक्सी से घूमने निकल गए। घूमने के बाद युवक व टैक्सी चालक की किराए को लेकर बात नहीं बन पाई। इस दौरान पर्यटकों ने टैक्सी चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद टैक्सी चालक ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र दिया। कोतवाली अशोक कुमार सिंह ने बताया टैक्सी चालक की शिकायत पर सोनीपत निवासी परवेज, दिल्ली निवासी नीरज, रवि, गौरव व आकाश के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।