किराना की दुकान से हजारों की नकदी व सामान चोरी

काशीपुर(आरएनएस)। चोरों ने एक किराना की दुकान के ताले तोड़कर गल्ले में हजारों की नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। सूचना पर पहुंची बांसफोड़ान चौकी पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। मोहल्ला कटरामालियान निवासी राजकुमार प्रजापति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि घर में ही उसकी आरके किराना एंड डिस्पोजल स्टोर के नाम से दुकान है। उसका परिवार ढकिया गुलाबो स्थित दूसरे मकान में रहता है। सोमवार की रात करीब नौ बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए। इसी दौरान चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखा गल्ला चोरी कर लिया। गल्ले में हजारों रुपये की नकदी थी। चोर वहां से किराना का सामान भी ले गए। इसके अलावा दुकान में रखीं बैंक की तीन एफडी, पोस्ट ऑफिस की एक आरडी, गैस की किताब, राशन कार्ड व अन्य जरुरी दस्तावेज भी गायब हो गए। पुलिस को शक है कि वारदात को अंजाम देने वाला शख्श मोहल्ले का ही हो सकता है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रही है।


Exit mobile version