किराना की दुकान से चोरी का आरोपी सामान सहित गिरफ्तार

रुड़की।  पुलिस ने किराना दुकान से चोरी के सामान के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट में पेश कर दिया। आठ अगस्त को अमित मलिक निवासी महेश्वरी ने भगवानपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी थी। बताया कि तेज्जूपुर में स्थित किराना की दुकान का शटर काटकर किराना का सामान चोरी कर लिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर की सूचना पर जनपद सहारनपुर के ग्राम नन्दपुर थाना नागल के घर पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसमें अपना नाम सुचित उर्फ जस्सी निवासी नंदपुर थाना नागल जनपद सहारनपुर बताया। उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर तेज्जूपुर गांव में एक परचून की दुकान में शटर तोडकर दुकान से सामान चोरी किया जाना बताया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है। भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि चोरी के आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया गया है। उसके अन्य दो साथियों की तलाश की जा रही है।