किन्नर समाज ने ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली कलश यात्रा

रुद्रपुर(आरएनएस)।  किन्नर समाज ने रविवार को ढोल-नगाड़ों के साथ रथों पर सवार होकर भव्य शोभायात्रा निकाली। कलश यात्रा पुलभट्टा से शुरू होकर हल्द्वानी रोड स्थित हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई। मंदिर में उन्होंने विधिविधान के साथ पूजा-अर्चना कर भगवान को घंटा समर्पित किया और देशवासियों की सुख समृद्धि के लिए दुआएं मांगीं। एक सितबंर को पुलभट्टा स्थित एक होटल में अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन का शुभारंभ हुआ था। इसमें पूरे देश से सौ से अधिक किन्नरों ने भाग लिया। सम्मेलन में किन्नरों ने प्रतिदिन गाना-बजाना कर भारतीय समाज की तरक्की की दुआ की। रविवार को नगर में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा का शुभारंभ पुलभट्टा से किया गया, जोकि बैंडबाजों के साथ दरऊ चौक, बरेली रोड, डीडी चौक, मुख्य बाजार, एमपी चौक होती हुई हल्द्वानी रोड स्थित हनुमान मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौरान बैंडबाजों की धुनों पर किन्नर समाज के लोगों ने जमकर नृत्य किया। कलश यात्रा में सजे-धजे रथों पर सवार किन्नरों ने सभी लोगों के लिए सुख-शांति की कामना की। कलश यात्रा की भव्यता देखकर सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। दुल्हन की पोशाक में सजी फर्रुखाबाद की पायल और हरदोई की आंचल ने कलश उठाकर अपने साथियों के साथ हनुमान मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की और भगवान को घंटा समर्पित किया। इस मौके पर किच्छा की भूरी ने बताया कि देश में अमन चैन और सुख-समृद्धि लिए सम्मेलन किया जाता है। इसमें देश के सभी राज्यों से किन्नर प्रतिभाग करते हैं। इस मौके पर सपना, आरुषि मिश्रा, शिवानी, लवली, मीना कुमारी, सानिया, सोनिया, बिजली रानी, कंचन, सीमा नायक, शालू छाबड़ा, रेखा, चांदनी, कजरी, पायल, डिम्पल आदि किन्नर रहे।