किम जोंग उन के साथ दो महीने बाद नजर आई बहन
किम यो जोंग के हत्या की अटकलें खत्म
प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की शक्तिशाली बहन किम यो जोंग करीब दो महीने बाद एक बार फिर से अपने भाई किम जोंग उन के साथ नजर आई हैं। किम जोंग उन और उनकी बहन किम यो जोंग ने बाढ़ प्रभावित एक गांव का दौरा किया। किम जोंग उन ने देश के किम्हवा काउंटी के पुर्ननिर्माण के स्पीड की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस साल तूफान और अन्य प्राकृतिक आपदाओं ने हमारी समस्याओं को अप्रत्याशित रूप से बढ़ा दिया है।
माना जाता है कि किम जोंग उन के बाद उनकी छोटी किम यो जोंग का नंबर आता है। किम यो जोंग अपने परिवार की एकमात्र सदस्य हैं जो तानाशाह के बेहद करीब हैं और राजनीति में सार्वजनिक भूमिका में हैं। किम यो जोंग अक्सर दक्षिण कोरिया को धमकी देती रहती हैं। तूफान और बाढ़ ने उत्तर कोरिया में काफी तबाही मचाई है। इससे हजारों घर बर्बाद हो गए हैं और देश में खाने का संकट पैदा हो गया है।
इससे पहले आई खबरों में कहा गया था कि किम जोंग उन अपनी बहन किम यो जोंग को मरवा सकते हैं। किम के गायब होने के दौरान उनकी बहन किम यो जोंग के हाथ में सत्ता की पूरी ताकत आ गई थी। दावा किया जा रहा था कि अब जब किम जोंग उन एक बार फिर सामने आ गए हैं तो दोनों के बीच पॉवर शेयरिंग को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है।
एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 27 जुलाई से किम जोंग की बहन को सार्वजनिक रूप से कहीं भी नहीं देखा गया था। ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि किम जोंग उन्हें मरवा सकते हैं। उत्तर कोरिया का यह तानाशाह पहले भी अपने प्रतिद्वंदियों से मुक्ति पाने के लिए ऐसे हथकंडे अपना चुका है। वहीं किम जोंग उन सरकारी बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं। हाल में ही उत्तर कोरिया के तूफान प्रभावित क्षेत्रों में घूमते हुए उनकी फोटो भी वायरल हुई थी।
दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री जियोन्ग कियोन्ग-डू ने दावा किया है किम यो जोंग ने सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी की सेंट्रल कमिटी में ताकतवर विभाग का जिम्मा ले लिया है। जियोन्ग ने कहा कि किम का आधिकारिक टाइटल फर्स्ट वाइस डायरेक्टर ऑफ दि ऑर्गनाइजेशन ऐंड गाइडेंस डिपार्टमेंट है। उन्होंने आगे कहा कि किम अमेरिका और दक्षिण कोरिया को लेकर उत्तर कोरिया की रणनीतियों को भी देखती हैं।