किच्छा क्षेत्र में एसटीएफ ने 200 ग्राम हेरोइन पकड़ी

रुद्रपुर(आरएनएस)। थाना पुलभट्टा अंतर्गत ग्राम बरा के नजदीक स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शनिवार को 200 ग्राम हेरोइन की खेप पकड़ी। बाइक सवार दो व्यक्ति मीरगंज बरेली से हेरोइन लेकर सितारगंज बेचने जा रहे थे। जानकारी मिलने पर एसटीएफ ने बाइक सवारों की घेराबंदी कर एक को पकड़ लिया। जबकि चालक बाइक समेत भागने में कामयाब हो गया। पुलभट्टा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देश पर एसटीएफ कुमाऊं यूनिट बीते शनिवार एसटीएफ सीओ आरबी चमोला के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह की अगुवाई में ग्राम बरा में गश्त पर थी। इस दौरान एसटीएफ को जानकारी मिली कि दो बाइक सवार व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर सितारगंज जा रहे हैं। सूचना पर पुलभट्टा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस ने संयुक्त रूप से गुरुनानक फार्म तिराहे पर घेराबंदी कर दी। कुछ देर बाद बरी गांव की तरफ से बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस टीम को देखकर चालक ने अचानक बाइक वापस मोड़ दी। इस कारण पीछे बैठा व्यक्ति नीचे गिर गया और चालक बाइक लेकर वापस बरी की ओर भाग गया। टीम ने नीचे गिरे व्यक्ति को पकड़ लिया। टीम ने आरोपी के पास से 200 ग्राम हेराइन बरामद की। आरोपी ने अपना नाम तसब्बर हुसैन पुत्र अकबर हुसैन निवासी ग्राम सैंजना किच्छा बताया। जबकि भागने वाले आरोपी का नाम मो. हसन पुत्र मो. अहमद हाल निवासी ग्राम बरा मूल निवासी ग्राम सैंजना बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।