बिजली चोरी के आरोप में आठ के खिलाफ केस दर्ज
रुद्रपुर(आरएनएस)। विद्युत विभाग ने बरा क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला कर आठ लोगों के परिसर में बिजली चोरी पकड़ी। विद्युत विभाग की तहरीर पर पुलभट्टा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पर केस दर्ज किया है। बीते गुरुवार को विद्युत विभाग की टीम ने बरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बखपुर और धौरा डाम आबादी में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने ग्राम बखपुर में गुरुचरन सिह पुत्र ज्ञान सिंह, पलविंदर सिंह पुत्र ज्ञान सिंह धौराडाम क्षेत्र में श्याम सिंहरा पुत्र धरम सिंह, जीत सिंह, गुरुमीत कौर पत्नी महेंद्र सिंह, बलविंद्रर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, बग्गा सिंह पुत्र जल्ला सिंह और ग्राम भगवानपुर में सुंदर सिंह पुत्र कुंदन सिंह के परिसर में बिजली पकड़ी। बिजली विभाग की टीम ने पुलभट्टा पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलभट्टा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। विद्युत विभाग की टीम में विद्युत वितरण उपखंड सितारगंज उपखंड अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद पाठक, अवर अभियंता ओम कुमार, सहायक अभियंता सतर्कता अमित चंद्र आर्या, लाईन मैन वीरेन्द्र कुमार आदि रहे।