बस स्टैंड में बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रोडवेज खुरपिया शिफ्ट होगा

रुद्रपुर। किच्छा रोडवेज बस स्टैंड की भूमि पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनने का रास्ता साफ हो गया है। जबकि बस स्टैंड को खुरपिया की भूमि में शिफ्ट किया जाएगा। सोमवार को जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने एसडीएम विवेक प्रकाश ने राजस्व विभाग की टीम के साथ रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण कर भूमि की नापजोख कराई। गौरतलब है सरकारी खुरपिया फार्म में नगर अधिकतर सरकारी संस्थान बनने के लिए प्रस्तावित हैं। इसके लिए खुरपिया में 85 एकड़ भूमि का चयन कर लिया गया है। यहां की तीन एकड़ भूमि में नगर का रोडवेज बस स्टैंड भी प्रस्तावित है। जबकि वर्तमान बस स्टैंड की भूमि पर बहुमंजिला इमारत प्रस्तावित की गई है। जिसमें सबसे नीचे नगर की पार्किंग एवं ऊपर के मंजिलों में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ अन्य सरकारी प्रतिष्ठान प्रस्तावित किए गए हैं। डीडीए के उपाध्यक्ष तिवारी ने बताया कि खुरपिया में बस स्टैंड बनाने का कार्य शुरू करते ही यहां बहुमंजिला इमारत बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।