खुशहालपुर में 25 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

विकासनगर। पछुवादून क्षेत्र में हो रही अवैध प्लॉटिंग पर अब प्रशासन सख्त होने लगा है। यहां कृषि भूमि और बागों को बड़े पैमाने पर उजाड़कर प्लॉटिंग का खेल लंबे समय से चल रहा था, जिस पर अब प्रशासन की जेसीबी गरजने लगी है। राज्य गठन के बाद से ही पछुवादून क्षेत्र भू माफिया की नजरों में चढ़ा हुआ है। मैदानी क्षेत्र होने और देहरादून शहर से नजदीक होने के कारण यहां सरकारी और निजी जमीन पर अवैध प्लॉटिंग कर उसकी खरीद फरोख्त का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है। कई आम, लीची के हरे बागों का नामो निशान मिटाकर कंक्रीट का जंगल खड़ा कर दिया गया है। शनिवार को तहसील प्रशासन और एमडीडीए की संयुक्त टीम ने खुशहालपुर में करीब 25 बीघा कृषि भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया। भू माफिया ने यहां खेतों के बीचों बीच सड़क बनाकर अवैध प्लॉटिंग शुरू कर दी थी। जिलाधिकारी से इसकी शिकायत किए जाने के बाद इसे ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई। अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ एक दिन में बड़े पैमाने पर हुई कार्रवाई से भू माफिया में भी हड़कंप मचा हुआ है। उधर, एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि तहसील क्षेत्र में अन्य जगहों पर हुई अवैध प्लॉटिंग को चिह्नीत कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।