19/12/2023
खुद को पुलिसकर्मी बता किसान से ठगी

रुड़की(आरएनएस)। कलालहटी गांव में पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने किसान से पांच हजार रुपए की ठगी कर ली। कलालहटी गांव में पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति खेत पर पहुंचा। उसने किसान क्षेत्रपाल को रोककर कहा कि उसका पर्स थाने में रह गया है और वह हरिद्वार में परिचित दरोगा के बेटे के जन्मदिन में जा रहा है। उसने किसान से पांच हजार रुपये की डिमांड की गई। इसके बाद पुलिस की वर्दी पहने युवक को किसान ने घर से पैसे लाकर दिए। इसके बाद किसान ने अपने स्तर से जांच पड़ताल की तो मामला संदिग्ध निकला। पता किया तो यह सिपाही थाने में तैनात नहीं मिला। किसान ने मामले की शिकायत फोन से थाने में की। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है।