08/06/2024
खोए हुए सिम का प्रयोग कर खाते से उड़ाए 8.50 लाख रुपये

काशीपुर(आरएनएस)। खोए हुए सिम कार्ड का प्रयोग कर किसी व्यक्ति ने यूपीआई के माध्यम से साढ़े आठ लाख रुपये की नकदी उड़ा ली। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मानपुर रोड स्थित दशमेश कालोनी निवासी हरेंद्र सिंह पुत्र अजीत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 3 फरवरी 2024 को उसके घर से मोबाइल का सिम गायब हो गया था। इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया। सिर में चोट लगने के कारण वह इलाज में लगे रहे। इस दौरान उन्होंने न तो सिम गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई और न ही अपने रामनगर रोड स्थित एसबीआई की शाखा के खाते से कोई लेन देन किया। 20 अप्रैल को वह बैंक से रुपये निकालने गए तो पता चला कि उनके खाते से 25 फरवरी से 19 मार्च तक साढ़े आठ लाख रुपये यूपीआई के माध्यम से निकाले जा चुके हैं। पुलिस ने तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।