खूनी संघर्ष में दस ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रुड़की। दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने तेलीवाला के दस ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोशल मीडिया पर पथराव का वीडियो भी वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में पथराव करने वाले लोगों को भी चिहिन्त करने का प्रयास जारी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला में दो पक्षों में लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस वक्त आसपास के लोगों ने मामला शांत करा दिया था। लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे से रंजिश रखने लगे और 17 दिसंबर को दोपहर आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर धारदार हथियार और लाठी-डंडे चले थे। एक पक्ष ने चार से पांच राउंड फायर करने का भी आरोप लगाया था। मारपीट के दौरान पथराव भी किया गया था। संघर्ष में दोनों पक्षों के छह से अधिक लोग घायल हो गए थे। जिन्होंने सिविल अस्पताल में उपचार कराया था। पथराव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि तेलीवाला पाडली गुर्जर निवासी असीम, वसीम, फहीम, नावेद, सलमान, अमजद, सद्दाम, आशिक, गुलशेर समेत दस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पथराव का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें दिखाई दे रहे लोगों को चिहिन्त करने का भी प्रयास जारी है।