खेती बाड़ी करने वाली महिलाओं ने बनाए जूट बैग
रुद्रपुर(आरएनएस)। उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड उधमसिंहनगर के तत्वाधान में चार माह से जूट बैग एवं पेपर बैग मेकिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आज अपने द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट का प्रदर्शन किया। उन्होंने इन प्रोडक्टों के माध्यम से रोजगार करने के अपने प्लानिंग को भी समापन समारोह में सांझा किया। निगम द्वारा आयोजित चार माह के प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत पचोरिया कुटरी के महिला स्वयं सहायता समूह की 20 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहयोगी संस्था की भूमिका सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया पिथौरागढ़ ने निभाई। मुख्य प्रशिक्षक सोनी भट्ट के द्वारा जीविका प्रोत्साहन योजना अनुसूचित जाति के अंतर्गत जूट बैग एवं पेपर बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। वुधवार को पंचायत घर पचोरिया कुटरी में इन महिलाओं के द्वारा चार माह के प्रशिक्षण में सीखे गए हुनर के बाद बनाई गए जूट बैग एवं पेपर बेग का प्रदर्शन किया। ग्राम पंचायत के स्थानीय लोगों ने महिलाओं के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। ग्राम पंचायत पचोरिया कुटरी के ग्राम प्रधान नीरज सिंह बिष्ट द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि इन महिलाओं ने कम समय में इस प्रशिक्षण से रोजगार करने के लिए एक नया हुनर सीखा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस क्षेत्र को जूट एवं पेपर बैग के निर्माण का केंद्र बनेगा। इसके लिए ग्राम पंचायत भी अपने स्तर से प्रयास करेगी। प्रशिक्षण के सहयोगी संस्था के निदेशक जगत मर्तोलिया ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद महिलाएं जूट बैग बनाकर रोजगार के क्षेत्र में कदम रख रही है। इस अवसर पर ललिता भट्ट, ममता, कमला राणा, माधवी राणा, गुडिया देवी, गीता देवी, विशाल, अर्जुन, रोहित, शांति आदि ने विचार व्यक्त किए।