खेत से घास काटने को लेकर हुए विवाद के बाद घर में घुसकर मारपीट

रुड़की। खेत से घास काटने के विवाद को लेकर शुरू हुए मामले ने इतना तूल पकड़ा कि घर में घुसकर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से मारपीट की गई। जिसमें एक महिला सहित कुल आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बुक्कनपुर निवासी गुफरान पुत्र महमूद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके खेत से कुछ लोग आठ जुलाई की शाम को पशुओं का चारा काट रहे थे। जब उसके भाई ने मना किया तो उसके साथ उन्होंने अभद्रता की इसके बाद वह अपने घर लौट आया। आरोप है कि कुछ देर के बाद आरोपी एक राय होकर लाठी-डंडों तथा धारदार हथियारों से लैस होकर उसके घर पर आ गए। उन्होंने अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। परिवार की एक महिला सहित कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर जब पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपियों इसरार, शहीद, आजाद, इंतजार, साकिब, शाहरुख, नफीस तथा मुदस्सिर सभी निवासी बुक्कनपुर कोतवाली मंगलौर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसएसआई रफत अली ने बताया कि घटना में जो लोग घायल हुए हैं उनमें मुस्तकीम, कामिल, आकिल, जरीफ, सलमान, छोटन तथा साहिल शामिल हैं। मामले की जांच की जा रही है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version