खेत की मेड़ के विवाद में मारपीट, तमंचे से फायर करने का आरोप

रुद्रपुर(आरएनएस)।  खेत की मेड़ जोतने के विवाद में एक ही परिवार के दो पक्ष आमने सामने आ गये। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अवैध तंमचे से फायर करने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पक्ष के खिलाफ केस दर्ज किया है। राजन कालरा पुत्र सतपाल कालरा निवासी विवेकानन्द नगर आवास विकास रुद्रपुर ने सिविल जज को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसका परिवार मूल रूप से ग्राम मझरा मिलक किच्छा का निवासी है। उसके परिवार की लगभग 15 एकड कृषि भूमि ग्राम मझरा मिलक कुरैया किच्छा व ग्राम रहपुरा रुद्रपुर में है। उसके परिवार के वर्ष 2013 में रूद्रपुर आ जाने के कारण उसने अपनी कृषि भूमि को बाबू पुत्र असगर अली निवासी ग्राम कुरैया को बटाई पर दे रखा है। आरोप है कि बटाई दार बाबू की गैरमौजूदगी में राजन कालरा के ताऊ संतलाल कालरा व उसके पुत्र पंकज कालरा व रजत कालरा उसकी कृषि भूमि की मेड़ जोतकर उस पर नाजायज कब्जा करने का प्रयास करते है। बीती 14 जून सांय करीब 6 बजे राजन अपने बटाईदार बाबू व अशोक कुमार व एक अन्य मजदूर के साथ अपने खेत पर गया। उसने देखा कि संतलाल व उसके दोनों पुत्रों ने जेसीबी से उसके खेत की मेड़ तोड दी और नाला भी पाट दिया गया है। आरोप है कि राजन के विरोध करने पर संतलाल और उसके पुत्रों ने मारपीट की जान से मारने की धमकी दी। बटाईदार बाबू और अन्य लोगों के बीच बचाव करने पर संतलाल अपनी कार से अवैध तंमचा निकाल लाया और राजन की कनपटी पर रख कर फायर कर दिया। राजन ने आरोप लगाया कि फायर मिस होने के कारण उसकी जान बच गयी। जिसके बाद राजन, बाबू और अशोक कुमार अपनी जान बचा कर मौके से भाग आए। डर के कारण बाबू ने भी उसकी भूमि को बटाई पर लेने से इंकार दिया। न्यायालय के आदेश पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version