बेतालघाट ब्लॉक में गुलदार के आतंक से लोग परेशान

नैनीताल(आरएनएस)।  बेतालघाट ब्लॉक में जगह-जगह गुलदार की दहशत है। गुलदार घरों से पालतू जानवरों को अपना निवाला बना रहा है। गुलदार के आतंक के कारण अभिभावक बच्चों को अकेले स्कूल भेजने में डरने लगे हैं। बेतालघाट ब्लॉक के जजुला, चौड़ा, क्वीटी, छोटी जजुली, जोग्याड़ी, फल्याणी और आसपास के गांवों में रोजाना गुलदार दिखाई दे रहा है। लोगों ने अकेले बाहर निकलना बंद कर दिया है। कुछ दिन पहले ही जजुला निवासी मोहन चंद्र की गाय को गुलदार ने दोपहर में ही घर के आंगन में निवाला बना दिया था। वहीं स्कूली बच्चों को उनके परिजन अकेले स्कूल नहीं भेज रहे हैं। निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य जेडी कत्युरा का कहना है कि गुलदार का आतंक गांव में अधिक हो गया है। गांव में जगह-जगह पिंजरा लगाए जाने की जरूरत है। ग्रामीण मोहन राम, मोहन चंद्र, कैलाश राम, शेखर चंद्र, मदन सिंह आदि ने पिंजरा लगाकर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version