फैक्ट्रीकर्मी की हत्या में सहकर्मी, उसका साला गिरफ्तार

हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल से लापता एक फैक्ट्रीकर्मी की हत्या उसी के सहकर्मी ने अपने दो सालों के साथ मिलकर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर दी थी। सिडकुल पुलिस ने हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए मुख्य आरोपी, उसके एक साले को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर जंगल में फेंका गया शव बरामद कर लिया है। फरार चल रहे तीसरे आरोपी की धरपकड़ में पुलिस जुट गई है। हत्या में प्रयुक्त ईंट भी बरामद कर ली गई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटनास्थल का मुआयना कर पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। क्षेत्र के ब्रम्हपुरी रावली महदूदद निवासी शीशपाल ने 16 तारीख को पुलिस को जानकारी दी थी कि उसका 49 वर्षीय भाई तेजपाल 12 तारीख से लापता है। बताया था कि उसका भाई ब्याज पर पैसे देने का कार्य भी करता है और एक फैक्ट्रीकर्मी में कार्यरत है। पुलिस ने मामले को गंभीररता से लेकर उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रेकार्ड निकाली। उसके साथ साथ उसके बैंक खाते की डिटेल चेक की गई।