खेल मंत्री रेखा आर्या ने रुद्रपुर स्टेडियम में मल्टीपरपज हॉल का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

रुद्रपुर(आरएनएस)।   जनवरी में रुद्रपुर मनोज सरकार स्टेडियम पर निर्धारित राष्ट्रीय खेल के आयोजन की तैयारी से पहले खेल मंत्री रेखा आर्य ने निर्माण कार्य और तैयारी का निरीक्षण किया। शुक्रवार को खेल मंत्री रेखा आर्य ने रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचकर होने वाले राष्ट्रीय खेल के आयोजन की तैयारी को लेकर स्टेडियम में मल्टीपरपच हॉल और आउटडोर फील्ड के निर्माण कार्य की तैयारियों का निरीक्षण कर किया इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल की आयोजन से पहले आधी अधूरी तैयारी को समय से पहले पूरा करना सुनिश्चित करें। ताकि राष्ट्रीय खेल में प्रतिभा करने वाले खिलाड़ियों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, राज्य ओलंपिक एसोसिएशन के महामंत्री डी के सिंह, धीरज कुमार और ऋषि कुमार आदि लोग मौजूद रहे