काश्तकारों ने की खराब फसलों के सर्वे कराने और मुआवजे की मांग

चम्पावत। टनकपुर में काश्तकारों ने धान की फसल में लग रहे रोग का सर्वे कराने की मांग की है। जिसके बाद प्रभावित काश्तकार को आर्थिक मुआवजा देने को कहा है। मंगलवार को कैंप कार्यालय में काश्तकारों ने ज्ञानखेड़ा ग्राम प्रधान नरी राम के नेतृत्व में नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। कााश्तकारों का कहना है कि धान की फसल में लग रहे रोग के कारण फसल चौपट हो गई है। जिससे काश्तकारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। बताया कि धान की पूरी फसल में पीलापन आ गया है। साथ ही कई बार दवाइयों का छिड़काव करने के बावजूद भी फसल कारगर सिद्ध नहीं हो पा रही। काश्तकारों ने खराब फसलों की कृषि विभाग की टीम से सर्वे कराए जाने और प्रभावित काश्तकारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। यहां गीता शेठी, राधिका चंद, सतीश चंद, हिमांशु उप्रेती, मनोज चंद, सुभाष चंद, दिनेश चंद, बसंत सिंह आदि रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version