खटोली क्षेत्र में लचर मोबाइल सेवा के चलते ग्रामीण परेशान

चम्पावत(आरएनएस)।  जिले के दूरस्थ क्षेत्र खटोली में भारत संचार निगम लिमिटेड सहित अन्य कंपनियों की लचर मोबाइल सेवा के कारण ग्रामीण उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीएसएनएल के अलावा निजी €क्षेत्र की वोडाफोन और आइडिया आदि मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क के खराब होने से घर से बाहर रह रहे लोगों को अपने परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि महीने में सात दिन से अधिक समय तक तो क्षेत्र की मोबाइल सेवा पूरी तरह से बंद ही रहती है। ग्रामीणों को मोबाइल से संपर्क स्थापित करने के लिए उंचाई वाले स्थानों में जाना पड़ता है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन सिंह बुराठी, प्रवीण सिंह, मिलाप सिंह आदि का कहना है कि टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज का दाम तो काफी बढ़ा दिया है, लेकिन मोबाइल सेवा का स्तर एकदम गिरा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांवों में बुजुर्गो और महिलाओं के रहने तथा अधिकांश पुरूषों के रोजगार और अन्य कार्य के चलते घरों से बाहर रहना पड़ता है। ऐसे में बाहर रहने वाले लोग अपने परिजनों से संपर्क स्थापित नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से क्षेत्र की मोबाइल सेवा में सुधार करने की मांग उठाई है।