खटीमा के होटल में रुके यूपी के रिटायर्ड डीएसपी की मौत
रुद्रपुर। मेलाघाट रोड स्थित एक निजी होटल में रुके यूपी पुलिस के रिटायर्ड डीएसपी को अचानक पेट दर्द की शिकायत हुई। इस पर उन्हें उप चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वह देहरादून के रहने वाले थे। किसी एविडेंस के सिलसिले में यहां आए थे। मेलाघाट रोड के एक होटल में गुरुवार शाम रिटायर्ड डीएसपी मूल निवासी ग्राम ईसापुर थाना गुलावठी जिला बुलंदशहर हाल आई ब्लॉक, अर्जुन एनक्लेव जीएमएस रोड देहरादून निवासी चरण सिंह (60 वर्ष) पुत्र वीर सिंह रुके थे। उन्हें शुक्रवार सुबह पेट दर्द की शिकायत पर उप चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। कोतवाली के एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि चरण सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी रह चुके थे। पुलिस ने होटल के कमरे का भी निरीक्षण किया है। बताया कि चरण सिंह एविडेंस के सिलसिले में यहां आए थे। परिजनों को उनकी मौत की सूचना दे दी गई है। आगे की जानकारी उनके परिजनों के आने के बाद ही मिल सकेगी।